पार्षद श्रीमती मधु चंद्रवंशी का वार्ड में धुँआधार सघन दौरा... पल्लवी विहार कॉलोनी में वर्षों से लंबित कार्यो को पूर्ण करने किया भूमिपूजन। रहवासियों में भारी उत्साह

पार्षद श्रीमती मधु चंद्रवंशी का वार्ड में धुँआधार सघन दौरा... पल्लवी विहार कॉलोनी में वर्षों से लंबित कार्यो को पूर्ण करने किया भूमिपूजन। रहवासियों में भारी उत्साह

रायपुर। पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड में लंबित मूलभूत निर्माण कार्यो को पूर्ण कराने वार्ड पार्षद श्रीमती मधु चंद्रवंशी भारी भरकम कार्यकर्ताओं के साथ एक-एक गलियों में सघन दौरा कर आज वार्ड वासियों से रूबरू हुईं।इस बीच पल्लवी विहार कॉलोनी के हनुमान मंदिर गली में लंबित 10 वर्षों से एक कच्ची रोड का कांक्रीटीकरण करने भूमिपूजन कर वहाँ के रहवासियों की शिकायत पर नालियों से पानी की निकासी को लेकर आ रही समस्या को तत्काल दूर करने के निर्देश भी दिए।

पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड की महिला भाजपा पार्षद श्रीमती मधु चंद्रवंशी की वार्ड में किये जा रहे कार्यों को लेकर उनकी सक्रियता वार्ड वासियों के जुबान पर किसी से भी सुना जा सकता है।इतना ही नहीं उनके द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि भी खुद बढ़- चढ़ कर किसी भी समस्या के निराकरण को लेकर जनता के करीब से देखे जाते हैं,जो वार्ड वासियों के एक बुलावे पर मौके में उपस्थित हो कर आ रही समस्या को ध्यान से सुनते ही नहीं बल्कि उसके निराकरण को लेकर उचित पहल कर पार्षद के संज्ञान में ला कर त्वरित निपटारा भी करते हैं। आज इसी क्रम में पल्लवी विहार कॉलोनी के हनुमान मंदिर से लगे कच्ची रोड को पक्का बनाये जाने भूमिपूजन किया गया। ज्ञातव्य हो कि इस रोड का एक पैच करीब 10 वर्षों से लंबित था जिस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा था। आज इसके भूमिपूजन में मोहल्लावासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर पार्षद का धन्यवाद ज्ञापित किया।

भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में साथ पधारे पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष व वर्तमान जिला उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी से मोहल्लावासियों ने एक साथ मिल कर व्याप्त अन्य समस्या व मांगों को लेकर चर्चा की जिसमें नालियों से पानी निकासी का ठीक से न होना व निगम द्वारा पीने के पानी का ठीक से मोहल्ले में न आना प्रमुख था। जिस पर उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रतिनिधि को अविलंब निराकरण कर रहवासियों के साथ चर्चा करने कहा। हनुमान मंदिर समिति के लोगों ने मंदिर में एक हाल निर्माण की आवश्यकता को लेकर भी चर्चा कर सहयोग की अपील की जिस पर उन्होंने यथा सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। आशु चंद्रवंशी ने मोहल्ले वासियों से अपील करते हुए यह जानकारी भी की वे पार्षद कार्यालय में उपस्थित हो कर मोदी सरकार द्वारा आरंभ किये गए आयुष्मान योजनान्तर्गत 5 लाख तक इलाज में छूट का फायदा लेने कार्ड बनवाने भी विलम्ब न करें।आज के इस कार्यक्रम में काफी संस्था में भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित वार्ड व मोहल्लेवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।