भूपेश बघेल का काट भाजपा से क्या अब रमेश बैस होंगे! अजय चंद्राकर का नाम भी चर्चा में...
रायपुर(छत्तीसगढ़)।छत्तीसगढ़ में सत्तासीन कांग्रेस सरकार के कैप्टन भूपेश बघेल की प्रदेश में दिनबदिन बढ़ती लोकप्रियता व देश की राजनीति में बढ़ते कद को कैसे मात दी जाय की उधेड़बुन में लगी भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती अब ये बन गई है कि भूपेश बघेल के सामने उनकी पार्टी का चेहरा कौन होगा। भाजपा के शीर्ष नेताओं से लेकर राज्य के तमाम भाजपा के कद्दावर नेता आगामी कुछ महीनों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी को लेकर एड़ी चोटी एक कर दिए हैं और तमाम नेता इस प्रयास में लग गए हैं की आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए।भूपेश बघेल का काट क्या है। पार्टी के नेता जिस तरह से लगातार आंदोलन कर हर तरह से सक्रिय हो गए हैं,चाहे धर्म के मामले में हो या फिर विकास के मामले में, निश्चित तौर पर भाजपा की ये घबराहट भरी सक्रियता पार्टी की खोई हुई जमीन को वापस तलासने की कवायत नजर आती है।इस बीच पूर्व प्रदेश प्रभारी डी पुरदेंश्वरी से लेकर वर्तमान प्रभारी व केंद्रीय संगठन के तमाम नेताओं के उस बयान पर भी गौर करने वाली बात है कि अगले चुनाव में पार्टी का चेहरा कौन होगा को लेकर उनके पास कोई नाम नहीं है।ऐसे में क्या इस बार डॉ रमन सिंह से इतर देर सबेरे पिछड़े वर्ग और कुर्मी समुदाय के प्रभावशाली व्यक्ति व भाजपा से कई बार के सांसद वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस या अजय चंद्राकर जैसे कद्दावर नेता को भाजपा मुख्यमंत्री का चेहरा बनाएगी।
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 15 वर्ष बाद भारी बहुमत के साथ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी की थी। भूपेश बघेल के नेतृत्व में लड़ा गया यह चुनाव जहाँ किसानों के इर्दगिर्द उनके हित को लेकर लड़ा गया था तो लगातार 15 वर्षों तक भाजपा सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में एन्टीकंबेंसी का एक माहौल भी प्रमुख कारण रहा और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बन गए। विशुद्ध रूप से किसान पुत्र भूपेश बघेल की कार्यप्रणाली प्रदेश के किसानों को भा गई और नित नए योजनाओं से किसानों के हित की बात और काम कर भूपेश बघेल की लोकप्रियता समय के साथ प्रदेश में बढ़ती गई।इसके साथ-साथ पार्टी हाईकमान द्वारा भी उन्हें देश के कई राज्यों में हुए चुनावों में अहम जिम्मेदारी दी गई और राष्ट्रीय राजनीति में भी उनका दबदबा बढ़ता गया।इन साढ़े चार साल के अपने कार्यकाल में उन्होंने कई उपलब्धि हासिल की तो समय के साथ भाजपा के लिए भी एक चुनौती बनते नजर आए।भाजपा की पूर्व प्रभारी डी पुरदेंश्वरी ने इस बात को पार्टी के अंदर सार्वजनिक रूप से स्वीकार भी की थीं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद एक किसान हैं जो भाजपा की सबसे बड़ी चुनौती है।
छत्तीसगढ़ में अब विधानसभा चुनाव को लेकर मुश्किल से 6-7 माह भर शेष हैं तो भाजपा फिर से एक बार सत्ता में वापसी को लेकर अपनी सक्रियता तेज कर दी है। बावजूद भाजपा के सामने सबसे बड़ा सवाल है,आखिर छत्तीसगढ़ में पार्टी का चेहरा कौन होगा? क्योंकि कांग्रेस पार्टी के पास भूपेश बघेल जैसा वो चेहरा है कि उनकी लोकप्रियता के सामने भाजपा के तमाम नेता फीके पड़ते नजर आ रहे हैं।पिछड़े वर्ग से आने वाले भूपेश बघेल आज वो चेहरा बन चुके हैं जिसे खुद मोदी अपने केन्द्र की सरकार में इस वर्ग को आगे करने के एजेंडा में काम कर रहे हैं और पिछले मंत्रिमंडल के विस्तार में भी इस वर्ग को प्रतिनिधित्व दे कर संदेश भी दिया है कि भाजपा पिछड़े वर्ग का हितैषी है।जबकि वाजपेयी के कार्यकाल में बीजेपी 'अपर कास्ट' (यानी ब्राह्मण, राजपूत, बनिया) और 'अपरक्लास' (शहरी इलाके में रहने वालों) की पार्टी मानी जाती थी। साल 2014 से 2019 के बीच जब बीजेपी 30 फ़ीसदी से ऊपर वोट प्रतिशत हासिल कर ली। उसमें 'अपर कास्ट' और 'अपर क्लास' की भागीदारी तो थी ही, साथ ही बीजेपी के साथ बड़ी संख्या में ओबीसी और दलित भी आए।बीजेपी ने 2014 में ही इस प्लान को समझ लिया था। इसलिए तब से अब तक ये इस मिशन पर काम कर रहे हैं।
अब सवाल ये उठता है कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी भाजपा के पिछड़े वर्ग के नेताओं का दिन अब फिरने वाला है और जब उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाएगा।ऐसे ही नेताओं में सुमार पूर्व मंत्री व वर्तमान में कुरूद से विधायक अजय चंद्राकर का है,जो तेजतर्रार तो हैं ही साथ में हर विषय पर गहरी पैठ भी रखते हैं।कहा जाता है अजय चंद्राकर से किसी भी विषय पर चर्चा कर लीजिए उन्हें इसका महारत हासिल है। गांधी से लेकर सावरकर तक के बारे में कोई भी उनसे बहस कर सकता है। ऐसा ही विधानसभा में वे प्रश्न पूछने से लेकर बहस तक तार्किक रूप से आगे रहते हैं।ऐसे में माना जा रहा है कि भूपेश बघेल के सामने भाजपा का एक मजबूत चेहरा अजय चंद्राकर का हो सकता है,जो कुर्मी समाज के साथ-साथ एक किसान भी हैं और कई बार के विधायक व केबिनेट मंत्री रह चुके भाजपा के वरिष्ठतम सदस्य हैं।इसके अलावे एक नाम जो राजनीति के गलियारों में खुब सुनाई दे रहा है वह रमेश बैस का है। रमेश बैस को पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया था।जबकि वे सात बार के सांसद रह चुके हैं और एक बार तो रायपुर लोकसभा सीट से ही वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी हरा चुके हैं।पिछली बार टिकट न मिलने के बाद भी उन्होंने पार्टी के प्रति जिस तरह की निष्ठा व संयमता दिखाई,उन्हें उसका प्रतिफल भी मिला और वे पहले त्रिपुरा फिर झारखंड और हाल ही में महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य का राज्यपाल बनाये गए।कहा जा रहा है कि आगामी चुनाव में उन्हें वापस छत्तीसगढ़ बुला कर पार्टी का चेहरा बनाया जा सकता है। ज्ञात हो कि रमेश बैस कुर्मी समाज के एक बड़ा चेहरा व किसान पुत्र हैं और उनका आचरण सर्व स्वीकार्यता को प्रदर्शित करता है।