कांग्रेस के युवा नेता विनोद तिवारी की राजिम विधानसभा में सक्रियता आगामी विधानसभा में कांग्रेस से उम्मीदवारी पुख्ता करना तो नहीं!

कांग्रेस के युवा नेता विनोद तिवारी की राजिम विधानसभा में सक्रियता आगामी विधानसभा में कांग्रेस से उम्मीदवारी पुख्ता करना तो नहीं!

रायपुर। इन दिनों जनता कांग्रेस से आये कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय भूमिका को लेकर विनोद तिवारी की चर्चा राजिम विधानसभा के गलियारों में खूब हो रही है। कांग्रेस के जानकार बता रहे हैं कि विनोद तिवारी अगला विधानसभा चुनाव राजिम से लड़ने की तैयारी में हैं। ऐसे में वर्तमान विधायक अमितेष शुक्ल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं,स्थानीय कांग्रेसियों का ये मानना भी है कि वर्तमान राजनीति के हिसाब से अमितेष शुक्ल सक्रियता में काफी पीछे रहते हैं और आज के युवा मतदाता की पसंद युवा उम्मीदवार का होना ही पहली पसंद भी है। इस नये घटनाक्रम के चलते राजिम विधानसभा में कांग्रेस की राजनीति में भूचाल आने की संभावना है।

युवा नेता विनोद तिवारी जोगी कांग्रेस में युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष थे और एक बड़ा युवा वर्ग उनसे जुड़ कर कार्य कर रहा था। जो किन्हीं परिस्थितियों वश विधानसभा चुनाव 2018 के ठीक पहले ही कांग्रेस में शामिल हो कर जोगी कांग्रेस को टकड़ा झटका दे दिया था।इसके बाद जोगी कांग्रेस के युवा विंग में एक बड़ी रिक्तता सी आ गई थी। वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तब कांग्रेस के अध्यक्ष रहते विनोद तिवारी का कांग्रेस में प्रवेश कराया था। इस लिहाज से विनोद तिवारी मुख्यमंत्री के करीबियों में आज भी गिने जाते हैं। पिछले कुछ महिनों से विनोद तिवारी की सक्रियता गरियाबंद जिला में काफी देखी जा रही है और यह सक्रियता महज सामान्य नहीं बल्कि राजनैतिक है। पिछले कई महीनों से हर मौके पर गरियाबंद पहुँच कर विनोद तिवारी युवाओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले वे गरियाबंद के कुल्हाड़ी घाट पंचायत के आश्रित ग्राम भालूडिग्गी में 6 कि.मी. पैदल पहाड़ी चढ़कर ग्रामीणों को कंबल वितरित किया था तो हाल ही के दिनों वे गरियाबंद के ही अमलीपदर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत एवं सम्मान रैली निकालकर इस बात के संकेत दिए थे कि वे राजिम विधानसभा के मतदाताओं के साथ हैं।उन्हें रायपुर का ही नेता न समझा जाये।

ज्ञातव्य हो कि गरियाबंद जिला, राजिम विधानसभा क्षेत्र में आता है जहाँ के वर्तमान विधायक अमितेश शुक्ल कांग्रेस पार्टी से भारी बहूमत से जीतकर विधानसभा पहुँचे हैं, परन्तु अमितेष शुक्ल की सक्रियता को लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसियों के बीच एक तरह से निराशा ही रही है। भूपेश मंत्रीमंडल में अमितेष शुक्ल को नहीं लिए जाने के बाद वे एक तरह से सरकार से ही किनारा कर  लिया और यह बात उस समय और खुलकर आई जब संसदीय सचिव से लेकर कुछ विधायकों को निगम मंडल में लेकर केबिनेट का दर्जा देने की बात आई और इसमें अमितेष शुक्ल का भी नाम लिया जाने लगा तब अमितेष शुक्ल का इस बात को लेकर तीखा बयान भी आया था। बहरहाल विनोद तिवारी राजिम विधानसभा से अपनी दावेदारी पुख्ता करने सक्रिय हो गए हैं। हालांकि वे अभी तक गरियाबंद जिले तक ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कांग्रेस के बीच यह बात पहुँचाने की कोशिश की है कि उन्हें राजिम विधानसभा का समझा जाए। इस लिहाज से उनकी सक्रियता कांग्रेस के लिए राजिम विधानसभा में एक नई मुसीबत ला सकती है जहाँ अमितेष शुक्ल व्यक्तिगत तौर पर पार्टी हाई कमान तक पहुँच रखते हैं,तो बताया यह भी जा रहा है कि सत्ता से जुड़े ही कुछ दिग्गज कांग्रेसियों ने विनोद तिवारी को आगे कर राजिम विधानसभा से तैयारी करने बोल दिया है। अब देखना यह होगा कि राजिम विधानसभा में यह नया राजनीतिक घटनाक्रम कांग्रेसियों को कितना रास आती है।अब तक के विनोद तिवारी की सक्रियता को वहाँ के कांग्रेसी काफी सराह रहे हैं।