बीजापुर में मुठभेड़ नहीं युद्ध हुआ है यह नक्सलियों की अंतिम लड़ाई- सीएम भूपेश
इस वक्त सीएम भूपेश बघेल ने नक्सली हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजापुर में मुठभेड़ नहीं युद्ध हुआ है, यह नक्सलियों की अंतिम लड़ाई है.
रायपुर : सीएम भूपेश बघेल असम दौरे से वापस लौट आए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से चर्चा की. इस वक्त सीएम भूपेश बघेल ने नक्सली हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजापुर में मुठभेड़ नहीं युद्ध हुआ है, यह नक्सलियों की अंतिम लड़ाई है.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम नक्सलियों की मांद में जाकर हमला किए हैं. यह नक्सलियों की अंतिम लड़ाई है. नक्सली 40 बाय 40 वर्ग किलोमीटर में सिमट गए हैं. घटना से हमारा मनोबल और बढ़ा है. नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. नक्सलियों ने रॉकेट लांचर , हैंड ग्रेनेड , UBJL से हमला किया है. हमारी कोई चूक नहीं है. यह ऑपरेशन किसी भी हाल में नहीं रुकेगा.
हमारी कोई चूक नहीं
सीएम ने कहा कि नक्सलियों ने रॉकेट लांचर , हैंड ग्रेनेड , UBJL से हमला किया है. हमारी कोई चूक नहीं है. यह ऑपरेशन किसी भी हाल में नहीं रुकेगा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम और अधिक कैंप खोलेंगे. सड़क बनाएंगे और विकास करते रहेंगे.
अस्पताल पहुंचे सीएम भूपेश
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचे हैं. जहां जवानों से मुलाकात कर रहे हैं. घायल जवानों का हाल-चाल जान रहे हैं. उन्होंने घायल जवानों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार सुबह बीजापुर जाएंगे. रायपुर पुलिस लाइन से 8:30 को रवाना होंगे. 10 बजे पुलिस लाइन में शहीद जवानों को सलामी देंगे, जिसके बाद जगदलपुर के शौर्य भवन में बैठक लेंगे.
22 जवान की शहादत
बता दें कि बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों के शहादत हुई है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साढ़े चार घंटे तक मुठभेड़ चली. 30 घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें 13 का इलाज रायपुर और 18 का बीजापुर में चल रहा है. कोबरा बटालियन का एक जवान राकेश्वर मिसिंग है, जो कि जम्मू कश्मीर का है.
12 नक्सली ढेर, जवानों से लूटे गए हथियार
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के मुताबिक मुठेभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं. 16 नक्सली हताहत भी हुए हैं. नक्सलियों ने जवानों के पास से 10 हथियार लूटकर भागें है. जिसमें 7 एक-47, 2 एसएलआर और 1 एलएमजी शामिल है. इसके साथ ही 3 से 4 ट्रैक्टरों में नक्सलियों के शव ले जाते देखा गया है.