सुकमा में चल रहे क्रिकेट प्रशिक्षण की गूंज दिल्ली तक युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने दुर्गेश राय को फोन कर इस पहल के लिए बधाई दी

सुकमा में चल रहे क्रिकेट प्रशिक्षण की गूंज दिल्ली तक युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने दुर्गेश राय को फोन कर इस पहल के लिए बधाई दी

सुकमा। देश के अति संवेदनशील क्षेत्र माने जाने वाले मावोवादी अंचल सुकमा का नाम राष्ट्रीय पटल पर बार-बार इस बात के लिए कई दशकों से सुनाई देते रहा है कि यहाँ मावोवादी घटनाओं में कितनी हत्यायें हुई या कितने ब्लास्ट हुए पर इस बार जिस बात को लेकर दिल्ली तक गूँज सुनाई दे रही है वह एक माह तक चलने वाले युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट प्रशिक्षण को लेकर है।युवा कांग्रेस के अत्यंत ही जुझारू नेता दुर्गेश राय इसके प्रणेता हैं जो युवा जागृति क्लब के बैनर पर छत्तीसगढ़ में पहली बार वृहद स्तर पर सुकमा अंचल के युवाओं को ये मौका दिला रहे हैं। इस प्रशिक्षण की सबसे खास बात ये की देश के प्रख्यात आई पी एल खिलाड़ी आशीष पाल(नाईट राईसड) और गुड्डू जग्गी खुद सुकमा में इसका प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रशिक्षण के समापन दिवस पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के सुकमा पहुँचने की पूरी संभावना बताई जा रही है। 

सुकमा में चल रहे क्रिकेट के इस प्रशिक्षण को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास  ने आज स्वयं फोन कर दुर्गेश राय को इस अभिनव पहल की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दी और कहा,यह सराहनीय कार्य है इस तरह के आयोजनों से युवाओं को एक नया प्लेटफार्म मिलता है और अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है इस तरह देश के किसी सुदुर जिला में कोचिंग देना संभव नही होता है। बावजूद आपने वो कर दिखाया है और बच्चों की लगन देख के लग रहा है कि वे कई वर्षों से खेलते आ रहे हैं।निश्चित तौर पर दुर्गेश और युवा कांग्रेस का यह प्रयास क्षेत्र में नए प्रतिभाओं को ढूंढ निकालने मदद करेगी।

क्षेत्रीय विधायक व शासन में धाकड़ केबीनेट मंत्री कवासी लखमा की खेल भावना को लेकर सदा से अभिरुचि रही है और वे इस बात को लेकर हमेशा प्रयासरत रहे हैं कि सुकमा अंचल के युवा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ें। दुर्गेश राय मंत्री जी की इस भावना को देख इस भावना को जीवंत करने इस  प्रयास में लग गए कि क्रिकेट के क्षेत्र में इस अंचल के युवाओं को आगे लाना है और यह तभी सम्भव है जब अच्छे व नामी कोच या क्रिकेटर के द्वारा इसका प्रशिक्षण हो और दुर्गेश राय अपने प्रयास में सफल साबित हुए और बता दिया कि वे सुकमा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में  देश के प्रख्यात आई पी एल खिलाड़ी आशीष पाल(नाईट राईसड) और गुड्डू जग्गी जैसे बड़ी हस्तियों को लाने की हुनर रखते हैं।

सुकमा के इस प्रशिक्षण में 250 बच्चे सम्मिलित हुए हैं जिनके रहने खाने की पूरी व्यवस्था क्लब के युवा कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है। इसके पूर्व इस प्रशिक्षण स्थल में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  कोको पाढी भी प्रशिक्षण ले रहे बच्चों  से रूबरू हो चुके हैं और  हर संभव मदद करने की बात कही है। उन्होंने कहा था सुकमा जैसे घनघोर जंगल इलाके में टैलेंट की कमी नहीं है। पूरे प्रशिक्षण के सूत्रधार युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दुर्गेश रायने बताया कि इस क्रिकेट प्रशिक्षण में जिले के ढाई सौ बच्चे भाग ले रहे है। जिनको क्रिकेट की बारीकियां दिखाई जा रही है।कोरोना से डरे सहमे परिवार बच्चों को खेल के माध्यम से उभारने का काम हम कर रहे हैं। आज बच्चा कोरोना में मोबाइल टीवी से जुड़ा हुआ था। जब से किकेट कोचिंग चालू हुई है तब से बच्चे सुबह 5.30 से 10 बजे तक ग्राउंड में फिजिकल क्रिकेट प्रेक्टिस के माध्यम से व्यस्त हैं। दोपहर के बाद 3 बजे से 6 बजे तक नेट में प्रेक्टिस ,फील्डिंग, केचिस, कराया जाता है।शाम 6 से 7 बजे तक जुमा डांस के माध्यम से व्यायाम कराया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा,खिलाड़ियों के वे साथ हैं जल्द से जल्द अन्य पूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। समापन दिवस के दिन युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने की संभावना है।