प्रधानमंत्री मोदी को गहलोत उनके सामने सीधा बोले- देश में हिंसा-तनाव का माहौल

प्रधानमंत्री मोदी को गहलोत उनके सामने सीधा बोले- देश में हिंसा-तनाव का माहौल

राजस्थान।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गुरुवार को हुए एक वर्चुअल कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में 'हिंसा और तनाव का माहौल है।'

गहलोत ने ​कहा कि 'ऐसे माहौल में हमें शांति, सद्भाव और भाईचारे की बहुत ज़रूरत है, क्योंकि विकास वहीं होता है जहां शांति होती है।'

 

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को 'आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' कार्यक्रम के लॉन्चिंग समारोह में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में ब्रह्म कुमारी संस्था के सात कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।

इस कार्यक्रम में राजस्थान के सीएम गहलोत ने कहा, ''आपका संदेश देश में 4,000 केंद्रों के ज़रिए पूरे देश में पहुंचेगा। उसी हिसाब से हम चाहते हैं कि देश में शांति, सद्भाव और भाईचारा उत्पन्न हो, मज़बूत हो, जिसकी आज सबसे बड़ी आवश्यकता है। क्योंकि थोड़ा देखने में आ रहा है कि देश के अंदर तनाव का माहौल है, हिंसा का माहौल है। उससे छुटकारा मिले, ये आपकी, हम सब की इच्छा रहती है।''

वहीं अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से भारत की छवि देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धूमिल करने की कोशिशें हो रही हैं।

उन्होंने कहा, ''हम इसे केवल राजनीति कहकर पीछा नहीं छुड़ा सकते। यह राजनीति नहीं है। यह हमारे देश का सवाल है। आज हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह हमारा कर्त्तव्य है कि दुनिया भारत को अच्छे तरीक़े से जानें।''