बृजमोहन के गढ़ में मोहन मरकाम, "हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा" के बीच दावेदारों का भी टोह लेंगे...
रायपुर(छत्तीसगढ़)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम पार्टी के "हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा" का कल 26 जनवरी को राजधानी रायपुर से शुभारंभ करने जा रहे हैं और यह यात्रा शुरू होगी रायपुर के दक्षिण विधानसभा से जो भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल का गढ़ माना जाता है।गौरतलब हो कि कांग्रेस पार्टी का कोई भी प्रत्याशी आज तक बृजमोहन अग्रवाल को चुनाव में हरा नहीं सका है।इस बीच बताया जा रहा है कि मोहन मरकाम यात्रा के साथ ही कांग्रेस के विभिन्न दावेदारों की स्थिति को लेकर भी जनता व कार्यकर्ताओं से उनके संबंध में नब्ज टटोलने का प्रयास करेंगे।बता दें कि कांग्रेस के लोकप्रिय नेता प्रमोद दुबे को पार्टी इस बार चुनाव मैदान में उतार सकती है।बावजूद कई अन्य कांग्रेस नेता भी इस प्रयास में अपनी दावेदारी को लेकर तरह-तरह के आयोजन के माध्यम से अपना नाम प्रचलित कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है,ऐसे में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस की कोशिश है कि इस क्रम को आगे भी बनाया रखा जाए।कांग्रेस अध्यक्ष के नाते मोहन मरकाम की ऐसे में महती जिम्मेदारी है कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत मिले।इतना तो तय है कि साल 2023 के चुनाव अब मोहन मरकाम के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।उनकी लगातार सक्रियता भी साफ बयां कर रही है कि ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में आने वाले सीटों में भी कांग्रेस की जीत बरकरार रहे।मोहन मरकाम लगातार प्रदेश भर का दौर कर उन कांग्रेसियों की सुध ले रहे हैं जो वास्तविक रूप में संघर्ष के दिनों में पार्टी के लिए काम किये हैं और उनके इस मुहिम से संगठन में लगातार मजबूती देखी जा रही है।हाल ही में हुए भानुप्रतापपुर के उप चुनाव में कांग्रेस की जीत का सेहरा भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मरकाम के सिर में बांधा। 26 जनवरी से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत वे राजधानी रायपुर के अत्यंत ही हॉट सीट दक्षिण से करने जा रहे हैं।उनके इस कदम को शहरी मतदाताओं को साधने के तौर पर देखा जा रहा है।
रायपुर दक्षिण विधानसभा वह सीट है जहाँ से भाजपा के पूर्व मंत्री और पार्टी में कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल विधायक हैं और इस विधानसभा को उनका गढ़ माना जाता है। अभी तक हुए किसी भी चुनावों में कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी उन्हें शिकस्त नहीं दे सका है।जबकि हर बार उनके विरुद्ध कांग्रेस का एक नया प्रत्याशी चुनावी मैदान में होता है।अब फिर से एक बार बृजमोहन अग्रवाल के चुनाव लड़ने की स्थिति को देखते हुए कांग्रेस नेताओं के बीच दावेदारों की लंबी फेहरिस्त बन गई है।दरअसल कांग्रेस का इस सीट से सिटिंग विधायक न होने के चलते दावेदारों की लाइन लग रही है।बावजूद दक्षिण क्षेत्र के लोग पूर्व मेयर प्रमोद दुबे को ही बृजमोहन अग्रवाल के मुकाबले एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में गंभीरता से देखते हैं।इसके अलावे पिछली बार प्रत्याशी रहे कन्हैया अग्रवाल और कई अन्य नाम हैं जो अपने स्तर पर क्षेत्र में सक्रियता बड़ा रहे हैं।माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कल हाथ जोड़ो यात्रा के बीच इस बात का भी टोह लेंगे की कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनों का किस नेता की तरफ झुकाव है।
इस बीच रायपुर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा के बाद शुरू हो रहे हाथ जोड़ो यात्रा को रायपुर के शहरी क्षेत्र में सफल बनाने लगातार कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक ले कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।उनके इस सक्रियता से रायपुर के जनप्रतिनिधि भी उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं।विधायक विकास उपाध्याय के निवास में ऐसे ही कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी आज उपस्थित हुए।जबकि मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा इस तरह के किसी सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन न कर चुनाव अभियानों से फील हाल दूर है।अनुमान लगाया जा रहा है कि कल मोहन मरकाम के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में भारी भीड़ जुटेगी।कांग्रेस नेताओं की मंशा है कि इस यात्रा में आम जन भी स्वेच्छा से जुड़ें ताकि आमजनमानस में एक नया संदेश जाये।