रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर दावेदारों की लम्बी फेहरिस्त!किसी युवा नए चेहरे को मिल सकता है मौका?
रायपुर(छत्तीसगढ़)।प्रदेश में विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद इस बात के कयास लगाते जाते रहे हैं की कांग्रेस में बड़े स्तर पर संगठनात्मक फेरबदल होंगे। खास कर राजधानी रायपुर शहर जिलाध्यक्ष को लेकर।इसलिए कि राजधानी में यदि कोई गतिविधियां होती है या सत्ता के विरुद्ध कोई आंदोलन या केम्पेन किया जाता है तो इसका सीधा संदेश पूरे प्रदेश में जाता है।बावजूद आज पर्यन्त तक इस पर निर्णय नहीं हो सका है।जबकि कुछ ही महीनों में नगरी निकाय के चुनाव भी है।बहरहाल सूत्रों की माने तो इस दिशा में प्रदेश नेतृत्व गंभीरता से विचार कर रही है और किसी नए चेहरे के साथ युवा नेतृत्व को कमान सौंप सकती है।इस रेस में कई ऐसे नाम शामिल हैं।जिन पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।
कांग्रेस सूत्रों की माने तो प्रदेश कांग्रेस अब बहुत जल्द संगठनात्मक मजबूती लाने ठोस निर्णय लेने वाली है और खास कर कई जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त करने को लेकर कवायद शुरू कर दी है।राजनीतिक दृष्टि से आगामी कुछ महिनों में होने वाले नगरी निकाय चुनाव को लेकर इस बदलाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इन सब के इतर रायपुर शहर अध्यक्ष को लेकर सबसे ज्यादा मंथन हो रहा है।इसलिए कि बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर दक्षिण सीट खाली कर देने के बाद इस विधानसभा में उपचुनाव भी होने हैं और कांग्रेस यदि यह सीट जीत जाती है तो यह प्रदेश में सबसे बड़ी जीत होगी।इससे भाजपा सरकार को घेरने कांग्रेस को बेहतर अवसर मिल जाएगा।
राजनीति में अक्सर यह देखा गया है,जब कार्यकर्ताओं में नया जोश लाना है तो नया नेतृत्व जरूरी होता है। प्रदेश में कांग्रेस बेहतर स्थिति में होने के बावजूद आखिर क्यों महत्वपूर्ण चुनावों में उसे हार का सामना करना पड़ रहा है,पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।पार्टी में कार्यकर्ताओं की पूछ परक कैसे बड़े।कैसे नया जोश लाया जाए।इसका एक ही जवाब है,ऐसे व्यक्ति को ऐसे कांग्रेस नेता को नेतृत्व के लिए आगे किया जाए जो सब को साथ लेकर चले और सभी के लिए वह चेहरा स्वीकार्य हो।
रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर वैसे तो दावेदारों की लम्बी फेहरिस्त है,पर जिन नामों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें श्रीकुमार मेनन,सुमित दास,कमलेश मिश्रा,दिलीप चौहान,दीपक मिश्रा,पंकज मिश्रा,सुनील कुकरेजा का शामिल है।इनमें श्रीकुमार मेनन एक जाना पहचाना नाम व चेहरा है जो कई बार के पार्षद और एमआईसी सदस्य रह चुके हैं।सुमित दास ब्लाक अध्यक्ष के तौर पर वर्षों से काम करते आ रहे हैं और नेताप्रतिपक्ष डॉक्टर महंत के बेहद करीबी हैं।दिलीप चौहान कांग्रेस के एक छोटे से कार्यकर्ता के तौर पर अपनी राजनीतिक शुरुआत कर संघर्ष के दम पर उपलब्धि हासिल की है।कमलेश मिश्रा वो नेता हैं जो कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और पार्टी का जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़े उसके लिए जीतोड़ मेहनत करते हैं।
दीपक मिश्रा लंबे समय से युवा कांग्रेस में प्रदेश से दिल्ली तक काम कर चुके हैं और अब सीनियर कांग्रेस में आना चाहते हैं।पंकज मिश्रा बेहद ही विनम्र स्वभाव के जिनके पीछे कार्यकर्ताओं की लंबी भीड़ का हुजूम लगा रहता है।सुनील कुकरेजा वह नाम है जो अपनी पहचान एक सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर राजधानी की राजनीति में स्थापित की है।अब देखना होगा शहर की कमान इनमें से किसी को मिलती है या और कोई।