विधायक शैलेष पांडेय के दावेदारी का नजारा कुछ ऐसा की जैसे वे चुनाव के लिए विधिवत नामांकन भर रहे हों...

विधायक शैलेष पांडेय के दावेदारी का नजारा कुछ ऐसा की जैसे वे चुनाव के लिए विधिवत नामांकन भर रहे हों...

बिलासपुर(छत्तीसगढ़)।प्रदेश में अभी का दौर विधानसभा लड़ने वालों को अपनी दावेदारी पेश करने का है,जो ब्लाक स्तर पर कल समाप्त हो जाएगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव समिति के नियमानुसार विधायक शैलेष पांडेय ने भी आज बिलासपुर विधानसभा सीट से दावेदारी करने कांग्रेस भवन पहुंच कर ब्लॉक अध्यक्षों को विधिवत आवेदन दिया।यह प्रक्रिया तो संगठनात्मक था पर नजारा कुछ ऐसा की जैसे वे चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट में विधिवत नामांकन जमा कर रहे हों।

इस मौके पर बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (चुनाव समिति) के नियमानुसार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को आवेदन करना है। तय नियमों के अनुसार बिलासपुर विधानसभा सीट से दावेदारी करने मैंने भी आवेदन जमा किया है। कांग्रेस प्रजातांत्रिक प्रक्रिया से कार्य करती है। बता दें कि इस अवसर पर कांग्रेस भवन में बड़ी संख्या में भीड़ देखी गई और ये भीड़ उन लोगों की थी जो एक-एक घरों से मतदाताओं को निकाल कर उन्हें पोलिंग बूथ तक ले जाने की क्षमता रखते हैं। कांग्रेस भवन में ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, मोती थावरानी उपस्थित रहे।

बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस लोगों में पार्षद रविंद्र सिंह, भास्कर यादव, भारत कश्यप, शहजादी कुरैशी, सीताराम जायसवाल, रमाशंकर बघेल, शेख असलम, प्रियंका यादव, जुगल गोयल, पूर्णा चंद्रा, साईं भास्कर, अजय यादव, एल्डरमैन शैलेंद्र जयसवाल, श्याम लाल चंदानी, सुभाष ठाकुर, दीपांशु श्रीवास्तव, काशी रात्रे, अजरा खान, सुबोध केसरी, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष पिंकी बतरा, शेखर मुदलियार, फिरोज कुरेशी, जफर अली, राधे भूत, पूर्व पार्षद चंद्र प्रदीप वाजपेयी, नरेंद्र बोलर, सुदेश दुबे, रिंकू छाबड़ा, अर्जुन सिंह, अनिल शुक्ला, चुट्टु अवस्थी, जहूर अली, बॉबी खोखर, मनीराम साहू, पवन चंद्राकर, लल्ला सोनी, रत्नेश कुमार, राजा अवस्थी, रशीद बक्स, जीतू ठाकुर, जीतू यादव, अभिषेक मिश्रा, अभिषेक पांडेय, दिनेश सूर्यवंशी, संदीप बाजपेयी पप्पू, गौरव तिवारी, मनीष लोहरानी, अमृतांश शुक्ला, अनुभव बाजपेयी, सुनील सिंह, कैलाश तिवारी, आशीष गोयल, सूर्यमणि तिवारी, पिंकू पांडेय, सतीश गोयल, मंदिप खनूजा, आदर्श पवार, अजहर खान, शाश्वत तिवारी, संकल्प तिवारी, अमृत गुप्ता, आयुष तिवारी, अभिलाष रजक, अजय काले, वाजिद खान, रेहान रजा, शुभम पानीकर, नफीस खान, कप्तान खान, जयपाल निर्मलकर, सोहराब खान, पुष्पेंद्र मिश्रा, श्याम कश्यप, भरत जूरीयानी, हर्मेंद्र शुक्ला, अतहर अली खान, सौरभ तिवारी, सूर्या कश्यप, दिनेश सिरिया, बलराम नागदेव, आशीष कापसे, लालतू घोष, राजकुमार यादव, भरत जोशी, जयप्रकाश मित्तल, हीरा यादव, करम गोरख, अनिल घोरे, घनश्याम कश्यप, उमेश वर्मा, अंकुश चौधरी, तिलक कश्यप, अब्दुल तस्लीम, रेहान खान, शाहनवाज खान, विकास सिंह।

मिथिलेश सेन्ड्री, शाहिद कुरेशी, अनिल पांडेय, इमरान खान, आरिफ खान, अमृतानंद, अजय सिंह, रोहन कुर्रे, रमेश गुप्ता, लखन नागदेव, संतोष अग्रवाल, बब्बर मेमन, गोविंद किस्टा, सूर्या ठाकुर, राजेश जायसवाल, अजीत सिंह ठाकुर, गुलशन सोन, शुभम सोनी, प्रेम दास मानिकपुरी, मोहन मदवानी, संतोष पांडेय, आरिफ खान, सुनील शर्मा, वसीम खान, मंजू त्रिपाठी, सीमा सोनी, शिल्पी तिवारी, सावित्री सोनी, वहीदा खान, ममता हटकेश्वर, मार्गेट बेंजामिन, जयश्री शुक्ला, आशा सिंह, त्रिवेणी भोई, रीता मजूमदार, तृप्ति चंदा, अनुराधा राव, सुनीता यादव, फरीदा खान, हमीदा खान, चित्रलेखा कांसकर, दया सोनी, शकुंतला साहू, पार्वती साहू, चित्रलेखा साहू, प्रति गढ़ेवाल, प्रतिम दास, शेख तहरीमा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी एवं समर्थक उपस्थित रहे।