युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको एक बूथ दस यूथ की मुहिम की शुरुआत कर युवाओं को कर रहे हैं प्रशिक्षित

युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको  एक बूथ दस यूथ की मुहिम की शुरुआत कर युवाओं को कर रहे हैं प्रशिक्षित

रायपुर।भारतीय युवा कांग्रेस की बीते माह राष्ट्रीय कार्यकारणी की गोवा में महत्वपूर्ण बैठक हुई थी।बैठक में राजनीतिक और संगठनात्मक प्रस्तावों को एक स्वर में सर्वसम्मति से सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश अध्यक्षों द्वारा पारित किया गया था। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी भी इस दो दिवसीय बैठक में मौजूद थे।उसी के अनुरूप राहुल गांधी की सोच युवा विंग को बूथ स्तर पर कैसे मजबूत किया जाए और कांग्रेस की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाया जाए कि मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज बालोद से इसकी शुरुआत कर दी है।युवा कांग्रेस द्वारा "एक बूथ दस यूथ"  का जब आज आगाज किया गया तो भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की सह प्रभारी एकता ठाकुर भी इसका साक्षी बनीं।

पिछले दिनों गोवा के दो दिवसीय बैठक में कई विषयों पर गहन चिंतन और विचार विमर्श हुआ था। इनमें संगठन के सामने आने वाले दिनों में क्या क्या चुनौतियां है और उन चुनौतियों पर कैसे सफलता प्राप्त की जा सकती है, संगठन के प्रमुख कार्यक्रमों, आंतरिक चुनाव, सदस्यता अभियान, समेत सभी प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई थी।इसके साथ ही देश के समक्ष जो गंभीर मुद्दे हैं, बेरोजगारी, बढ़ती मंहगाई, किसानों की समस्या, राष्ट्रीय सुरक्षा, देश की संपत्तियों को बेचने जैसे ज्वालंतशील मुद्दों पर आने वाले समय में किस तरह भाजपा सरकार के खिलाफ इन जन विरोधी मुद्दों पर लड़ाई लड़नी है, पर भी गंभीर चर्चा हुई थी। अब इन प्रस्तावों को अपने गृह प्रदेश में कैसे कार्य रूप में परिणित किया जाए यह प्रदेश अध्यक्षों की सक्रियता पर निर्भर करता है और कोको पाढ़ी इस मामले में आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं और आगामी विधानसभा की तैयारी करने बूथ स्तर पर युवाओं को सक्रिय करने शुरुआत कर दी है।

युवा कांग्रेस की मुहिम "एक बूथ दस यूथ" छत्तीसगढ़ के युवाओं को आगामी विधानसभा के चुनाव में अभी से तैयार रहने का अचूक कदम है। जिस तरह से मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा नए व युवा चेहरों को तवज्जो दे कर चुनावों में उतार रही है,उसका जवाब कांग्रेस के युवा ही देंगे। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा शुरु किये जा रहे विधानसभा स्तर पर युवा संकल्प सम्मेलन का आयोजन इसी का एक हिस्सा है। युवा कांग्रेस अब एक-एक बूथ में अपने 10-10 साथियों को तैनात कर उस बूथ के अंतर्गत आने वाले एक-एक घरों में जा कर मतदाताओं को कांग्रेस की विचारधारा से अवगत कर पार्टी के मुख्य धारा में जोड़ने अभियान चलाएंगे।निश्चित रूप से युवा कांग्रेस का यह आगाज आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के तैयारियों में महत्वपूर्ण कदम होगा।

कोको पाढ़ी द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के इस मुहिम "एक बूथ दस यूथ" को लेकर जिस तरह से प्रदेश के युवाओं को लामबंद करने जुट गए हैं,निश्चित रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका जबरदस्त लाभ मिलेगा। युवा कांग्रेस के इन कार्यक्रमों में काफी संख्या में युवाओं की उपस्थिति भी इस बात को प्रमाणित कर रही है कि युवा अगली बार भी कांग्रेस की सरकार को छत्तीसगढ़ में स्थापित करने कमर कस लिए हैं। युवा कांग्रेस की सक्रियता से युवाओं में बूथ स्तर पर शक्ति का केन्द्र बनेगा तो घोषित प्रत्याशी की भी सोच युवाओं के प्रति सकारात्मक रहेगा।इससे युवाओं को जो सम्मान मिलना चाहिए वो तो मिलेगा साथ ही समाज में भी इनकी राजनैतिक महत्ता बढेगा और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त होगा।