शराब दुकान हटाए जाना लाखे नगर अश्वनी नगर और सुंदर नगर वासियों के जन संघर्ष की जीत:- संदीप तिवारी

रायपुर,जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और सुंदर नगर वार्ड के छाया पार्षद संदीप तिवारी ने एक विज्ञप्ति जारी कर लाखे नगर चौक स्थित शराब दुकान बंद करने के फैसले का स्वागत किया है संदीप तिवारी ने जिला प्रशासन के फैसले को लाखे नगर अश्वनी नगर और सुंदर नगर के रहने वाले हजारों लोगों की जन अपेक्षाओं का क्रियान्वयन करार दिया है

शराब दुकान हटाए जाना लाखे नगर अश्वनी नगर और सुंदर नगर वासियों के जन संघर्ष की जीत:- संदीप तिवारी

रायपुर,जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और सुंदर नगर वार्ड के छाया पार्षद संदीप तिवारी ने एक विज्ञप्ति जारी कर लाखे नगर चौक स्थित शराब दुकान बंद करने के फैसले का स्वागत किया है संदीप तिवारी ने जिला प्रशासन के फैसले को लाखे नगर अश्वनी नगर और सुंदर नगर के रहने वाले हजारों लोगों की जन अपेक्षाओं का क्रियान्वयन करार दिया है उन्होंने जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए वाइन शॉप हटाए जाने के फैसले को कलेक्टर भारतीय दासन का दूर दृष्टि और समझदारी भरा फैसला कहा है संदीप तिवारी का कहना है कि

लाखेनगर चौक से शराब दुकान हटाने के सम्बंध में शहर जिला कांग्रेस 2016 में आंदोलन छेड़ा था इसको लेकर समय-समय पर जिला प्रशासन से शिकायत और दुकान हटाए जाने की मांग की गई थी  पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 के कार्यकर्ता और रहवासी महिलाओं के साथ   संदीप तिवारी  के नेतृत्व में लाखेनगर  चौक से शराब दुकान हटाने की माँग को लेकर रायपुर कलेक्टर , प्रदेश के आबकारी मंत्री को .......... को ज्ञापन सौंप गया था 

 

इस भीड़ भरे व्यस्ततम चौक से शराब दुकान हटाने की माँग की माँग को लेकर समय-समय पर विभिन्न मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाई गई थी

आज यह चौतरफा दबाव और जिला प्रशासन के सामने जन आंदोलन का ही नतीजा है कि शराब दुकान यहां से हटाई जा चुकी है हालांकि इसका कुछ लोग राजनैतिक श्रेय लेने कोशिश कर रहे हैं

जोकि उनकी उंगली कटा कर शहीदो की  सूची में अपना नाम शुमार करने की कोशिश से ज्यादा कुछ नही,  ऐसे लोगों को हमें कुछ नहीं कहना!  हमारा उद्देश्य इस शराब दुकान को हटाना था जो पूरा हो चुका है

इस संदर्भ में नगर निगम के सभापति और पूर्व महापौर प्रमोद दुबे व पूर्व पार्षद गोवर्धन शर्मा जी की भूमिका भी उल्लेखनीय रही उनके पत्राचार और कांग्रेस के जन आंदोलन को दिए गए समर्थन की वजह से इस शराब दुकान का हटाए जाने का मार्ग प्रशस्त हो सका हम प्रशासन से यह भी निवेदन करते हैं कि लाखे नगर अश्वनी नगर और सुंदर नगर के शांतिप्रिय लोगों की मांग को देखते हुए इस पूरे जून को नो वाइन शॉप जोन घोषित करें और इन क्षेत्रों में कहीं भी भविष्य में भी शराब दुकान आवंटित ना करें

प्रशासन को मेरे द्वारा इस बात से भी अवगत कराया गया है कि लाखे नगर चौक के इस स्थल पर

 चर्चा और है की अंग्रेजी की प्रीमियम क्वालिटी की शराब दुकान खोली जा सकती है  हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं और प्रशासन से  इस संबंध में जन अपेक्षा अनुरूप निर्णय की उम्मीद रखते हैं