बालोद से बड़ी खबर : कोविड़ हॉस्पिटल में एक 4 माह के बच्चे की हुई मौत
छत्तीसगढ़ के बालोद से बड़ी खबर आ रही है जहां बालोद जिले के कोविड़ हॉस्पिटल में एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की उम्र महज 4 माह थी। तबियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना के सम्बन्ध में एसडीएम सिल्ली थॉमस ने मीडिया को बताया कि मृतक बच्चे के परिजन चंद्रपुर से बालोद आये थे। उसके बाद बच्चे की तबियत बिगड़ने पर टटेंगा क्वारंटाइन सेंटर से उन्हें कोविड़ हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया था जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। हालांकि मृतक बच्चे की कोरोना रिपोर्ट आना शेष है।
फिलहाल इस घटना से प्रशासन सकते में है।
Note - खबर में प्रतिकात्मक तस्वीर प्रयोग किया गया है ।