रायपुर लोकसभा के लिए कांग्रेस के low Profile नेता और साहू समाज में अच्छी पैठ रखने वाले शंकर लाल साहू का नाम चर्चा में...!

रायपुर लोकसभा के लिए कांग्रेस के low Profile नेता और साहू समाज में अच्छी पैठ रखने वाले शंकर लाल साहू का नाम चर्चा में...!

रायपुर(छत्तीसगढ़)।प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में 71 सीट से 35 सीट में सिमट चुकी कांग्रेस के निष्ठावान नेताओं में आज भी देश में होने जा रहे आम चुनाव को लेकर जोश कम होता नहीं दिख रहा है।कांग्रेस के खास कर नए चेहरे इस बार के चुनावी मैदान में भाजपा को मात देने अति उत्साही हैं।कांग्रेस की राजनीति में एक लंबे अरसे तक काम कर चुके दिवंगत नेता मेहतर लाल साहू जो विद्याचरण शुक्ल,अजित जोगी जैसे दिग्गज नेताओं के खास रहे के पुत्र शंकर लाल साहू का नाम रायपुर लोकसभा के लिए चर्चा में है,तो चौलेश्वर चंद्राकर,रोमा भारद्वाज जैसे युवा चेहरे भी इस बार अपनी किश्मत आजमाना चाहते हैं।वैसे कहा जा रहा है की कांग्रेस भी इस बार नए व युवा चेहरों पर दांव लगाएगी।

प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता में पिछले 5 साल तक हासिये में रहे कांग्रेस के वरिष्ट नेता वीरेश शुक्ला जो कांग्रेस को अपनी कर्मभूमि मानते हैं ने कहा, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कुछ बातों को लेकर सही रणनीति बनाती है तो इस बार वह 4 से 5 सीटें आसानी से जीत सकती है।उनसे जब पूछा गया राम मंदिर का क्या असर होगा तो उन्होंने कहा,देश के लोगों की आस्था युगों से राम भगवान पर रही है और इससे कांग्रेस पार्टी भी कभी अछूता नहीं रहा।हम सब कांग्रेस के लोग भगवान राम पर गहरी आस्था रखते हैं और ये कहना गलत होगा कि हर राम भक्त बीजेपी को ही वोट देगा या देता है।आज मतदाता पूरी तरह से जागरूक है और वह रोज नए मुद्दों पर विचार करती है।वीरेश शुक्ला भी मानते हैं कि पार्टी को अब नए व युवा चेहरों पर दांव लगानी चाहिए।वे कहते हैं अवसर बड़ी चीज होती है।हार जीत तो लगे रहता है।इससे जनता भी कांग्रेस को स्वीकारेगी।

रायपुर लोकसभा को लेकर आज अचानक से लोगों के बीच शंकर लाल साहू का नाम चर्चा में आ गया। दरअसल शंकर साहू अपने पिता की तरह बहुत ही लो प्रोफाईल में रह कर काम करने में विश्वास रखते हैं।वे कई सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए ऐसे ही समर्पित भाव से काम कर रहे हैं।छत्तीसगढ़ पिछड़ा कांग्रेस संगठन में वे पूरे प्रदेश में दौरा कर पिछड़ों को संगठित करने का काम किया है और खास कर अपने साहू समाज में वे बहुत ही स्वीकार्य नेता के रूप में माने जाते हैं।अपनी साधारण जीवन शैली समाज में उन्हें और भी लोकप्रिय बनाती है और समाज के लोगों की इच्छा भी है कि एक बार रायपुर लोकसभा से साहू समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए।बता दें कि यहां से अभी तक सबसे ज्यादा मौका कुर्मी और ब्राम्हण समाज के लोगों को मौका मिला है। शंकर साहू अपने जीत को लेकर काफी आस्वस्त नजर आते हैं और कल वे इसी सिलसिले में कांग्रेस के दिग्गज नेता सत्यनारायण शर्मा से भी मुलाकात करने वाले हैं।साहू जी को चुनाव लड़ने समाज व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बड़ा दवाब भी देखा जा रहा है।लगातार वे फोन पर इसका अपडेट देते नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस के अन्य दावेदारों में महासमुंद से चौलेश्वर चंद्राकर, जांजगीर से रोमा भारद्वाज,दुर्ग से राजेन्द्र साहू का नाम सामने आ रहा है।इनमें बताया जा रहा है कि झीरम में जिंदा शहीद के रूप में जाने वाले चौलेश्वर को पार्टी ने वह अभी तक नहीं दिया है,जिसके वे हकदार हैं।विधानसभा में भी उनको टिकट से वंचित कर दिया गया जबकि उनकी जीत तय थी।इस बीच नेताप्रतिपक्ष व प्रदेश कांग्रेस में आज सबसे ताकतवर बन कर उभरे डॉक्टर महंत से चौलेश्वर के संबंध काफी मधुर हुए हैं कि चर्चा है और लोकसभा के टिकट में इस बार जरूर उनका आशीर्वाद चौलेश्वर को मिलेगा ऐसा माना जा रहा है।रोमा भारद्वाज महिला के साथ-साथ सक्रिय कांग्रेस की कार्यकर्ता हैं।विधानसभा में उन्हें भी टिकट से वंचित होना पड़ा था तो माना जा रहा है कि उन्हें भी पार्टी इस बार मौका दे सकती है।