केंद्र सरकार इस विपदा में अपना खजाना खोले- सोनिया गांधी
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वे अपना खजाना खोलें ताकि कोरोना वायरस की मार झेल रहे जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके।
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वे अपना खजाना खोलें ताकि कोरोना वायरस की मार झेल रहे जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके।
कांग्रेस पार्टी के ‘स्पीक अप इंडिया’ कैंपेन के तहत पोस्ट किये गए अपने वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने अफ़सोस जताते हुए कहा कि एक ओर देश कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण गंभीर आर्थिक संकट से गुज़र रहा है लेकिन केंद्र सरकार ने लोगों के दर्द और तकलीफ को अनसुना ही किया है।
उन्होंने आगे कहा, “हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि वे अपने खजाने खोले और जरूरतमंदों की मदद करे। अगले छह महीने तक हर परिवार के खाते में साढ़े सात हजार रुपये की सीधी नगद मदद दे और दस हजार रुपये फौरी तौर पर मुहैया कराए। जो मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं उनकी सुरक्षित और मुफ़्त यात्रा का बंदोबस्त करे, रोजगार के अवसर पैदा करे और राशन की व्यवस्था करे। साथ ही मनरेगा के तहत काम के दिनों की संख्या बढाए ताकि गांवों में लोगों को काम मिल सके।”
कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने कहा, “लोन देने के बजाय छोटे और मझोले इंडस्ट्री को आर्थिक राहत दी जाए ताकि करोड़ों की नौकरी को सुरक्षित किया जा सके और देश तरक्की करे।”