नई दिल्ली।कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आपत्तिजनक ट्वीट करने वालों को FIR के बाद अब कोर्ट का भी सामना करना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव ने इसे बेहद ही गंभीरता से लेते हुए राहुल गांधी के पक्ष में खुल कर सामने आ गए हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने गत दिनों जगदलपुर में एफआईआर दर्ज कराई थी और अब वे इस मामले को कोर्ट तक ले जाने की ठान ली है। उन्होंने कहा दूसरे दल के नेताओं के बारे में क्या हमको जानकारी नहीं है, क्या हम लोग भी नहीं जानते हैं कि कौन क्या करता है और कौन कहां बैठता है । उस स्तर पर आप जा रहे हैं जो इस तरह से अभद्र टिप्पणी करते हैं