ट्रंप का PM मोदी को G-7 में शामिल होने के लिये दिया गया न्योता, कहीं ड्रेगन को परास्त करने की तैयारी तो नही ?

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और के बीच मंगलवार को फोन पर बातचीत हुई. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को G-7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए न्योता दिया. राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को जी-7 में शामिल करने की भी इच्छा जताई. इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका में नस्लभेद के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर चिंता जताई.

ट्रंप का PM मोदी को G-7  में शामिल होने के लिये दिया गया न्योता, कहीं ड्रेगन को परास्त करने की तैयारी तो नही ?
  • मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच G-7 को लेकर हुई बात

  • कोरोना वायरस, WHO, नस्लभेद के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर चिंता जताई

 

इन मुद्दों पर हुई खास बातचीत -

  पीएम मोदी ने भी कहा कि कोरोना के दौरान इस तरह के मजबूत संगठन (G-7) की जरूरत  है. इस सम्मेलन की सफलता के लिए अमेरिका और अन्य देशों के साथ मिलकर काम करना हर्ष का विषय है. प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में जारी नस्लीय हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की और स्थिति के जल्द ठीक होने की कामना की.


पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर भी चर्चा हुई. ट्रंप ने हाल ही में भारत और चीन के बीच मध्यस्थता को लेकर प्रस्ताव रखने की बात कही थी. परंतु इस पेशकश को दोनों देशो ने खारिज कर दिया.