पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने संगठनात्मक बदलाव कर सत्ता में वापसी की रणनीति तेज की।अमरजीत चांवला का जलवा बरकरार...

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने संगठनात्मक बदलाव कर सत्ता में वापसी की रणनीति तेज की।अमरजीत चांवला का जलवा बरकरार...

रायपुर(छत्तीसगढ़)।कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम तमाम अटकल बाजियों को दरकिनार कर और भी सक्रिय रूप से राजनीति के मैदान की पिच पर बल्लेबाजी तेज कर दी है। उनके आगे की रणनीति से साफ है कि वे इस कोशिश में लग गए हैं कि वे अपने अध्यक्षीय काल में किसी भी सूरत पर कांग्रेस को फिर से प्रदेश की सत्ता में वापसी करा कर केंद्रीय नेतृत्व को संदेश देना चाह रहे हैं कि उन्होंने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसके अनुकूल वे परिणाम देने की क्षमता भी रखते हैं।विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मरकाम ने प्रदेश पदाधिकारियों के प्रभार में बड़ा बदलाव कर बता दिया है कि वे सभी को साथ लेकर चलने और जिन क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को ज्यादा सक्रिय करने की जरूरत है के हिसाब से नई जिम्मेदारी से बांधना भी जरूरी समझते हैं।इस बदलाव में जो खास बात देखने को मिल रही है,प्रदेश महामंत्री
अमरजीत चावला का जलवा बरकरार है,तो संगठन में हासिये पर चले गए चंद्रशेखर शुक्ला को फिर से एक बार मुख्यधारा में जोड़ लिया गया है।

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के हस्ताक्षर से जारी इस अहम सूची में प्रदेश महामंत्री संगठन रहे अमरजीत चांवला को अब राजधानी की जिम्मेदारी दी गई है।अमरजीत अब रायपुर शहर कांग्रेस के अलावा सबसे महत्वपूर्ण विंग युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। रवि घोष जो अब तक प्रशासन का कामकाज देख रहे थे वे अब बस्तर संभाग के प्रभारी होंगे।बता दें कि बस्तर संभाग की महत्ता सीधे तौर पर सरकार गठन से जुड़ा बताया जाता है और कोई भी पार्टी छत्तीसगढ़ में सत्ता पर जब भी काबिज हुई है इस संभाग के कितने विधायक उस पार्टी के साथ जीते पर निर्भर रहा है।अब रवि घोष के लिए यह जिम्मेदारी अब बड़ी चुनौती है।इसलिए कि परिस्थितियां पिछले चुनाव की तरह कांग्रेस के लिए इस बार उतना अनुकूल नहीं है।

इसी तरह प्रतिमा चंद्राकर जो अब तक रायपुर शहर की प्रभारी थीं उन्हें राजनांदगांव का प्रभारी बना दिया गया है। अरुण सिसोदिया जो राजनांदगांव के प्रभारी थे को एकाएक प्रदेश महामंत्री संगठन और प्रशासन की जिम्मेदारी दे दी गई है।इस सूची में सबसे महत्वपूर्ण नाम  चंद्रशेखर शुक्ला का है जो लम्बे समय तक प्रदेश प्रभारी महामंत्री के तौर पर काम किये पर उसके बाद एक तरह से संगठन में हासिये पर चले गए थे उनकी फिर से एक बार धमाकेदार वापसी हुई है और उन्हें मोहला मानपुर का प्रभारी बनाया गया है।वैसे बताया जाता है कि चंद्रशेखर शुक्ला अब संगठन में लंबे समय तक काम करने के बाद चुनाव लड़ने के मूड में हैं और एक दो विधानसभा से उनकी दावेदारी मजबूत भी बताई जा रही है।