15 साल में डॉ.रमन की आउटसोर्सिंग ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगार करने मजबूर कर दिया-समीम अख्तर
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहसचिव शमीम अख्तर का बड़ा बयान। उन्होंने आज कहा डॉ. रमन सिंह ने आउटसोर्सिंग कर 15 साल में छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहसचिव शमीम अख्तर ने मीडिया को जारी एक बयान में पूर्ववर्ती रमन सरकार पर तीखे हमले किये हैं।उन्होंने कहा की भाजपा की रमन सरकार ने पिछले 15 साल में छत्तीसगढ़ की युवा बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया। समीम ने कहा अगर आउटसोर्सिंग करके परदेशियों को नौकरियां नही दी होती तो आज छत्तीसगढ़ के नौजवान बेरोजगार हो कर नही घूमते और आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम नही उठाते। भूपेश की सरकार बनने के बाद नए सिरे से इस दिशा में कदम बढ़ाये जा रहे हैं। 15 साल की कमी को दूर करने व नए रोजगार के अवसर पैदा करने कांग्रेस सरकार लगातार लगी हुई है। बेरोजगार युवाओं को देखते हुए भूपेश बघेल द्वारा नई-नई योजना ला कर इसके अवसर पैदा करने पूरी सरकार लगी हुई है। समीम ने कहा वो दिन दूर नही जब शहर से लेकर गाँव का एक एक युवा आत्मनिर्भर बनेगा।