पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्र.42 के नागरिक परेशान

पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्र.42 के नागरिक परेशान

पार्षद के इस रवैये के खिलाफ कलेक्टर से करेंगे शिकायत - संदीप तिवारी

रायपुर (छत्तीसगढ़)। पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्र.42 के कांग्रेस प्रत्याशी रहे संदीप तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वर्तमान पार्षद द्वारा आवेदनों में हस्ताक्षर नहीं किये जाने की लगातार शिकायतें आती रही हैं। लेकिन पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्र.42 में मोर महापौर मोर द्वार शिविर का आयोजन बुधवार 20 जुलाई 2022 को सम्पन्न हुआ, जिसमें बुजुर्ग महिला द्वारा पार्षद जी से निवेदन करने के बाद भी साईन नहीं किये जाने की अपनी पीड़ा व्यक्त कर रही है। उसी शिविर में जिस काउंटर में आधार कार्ड बनाये जाने का कार्य किया गया, उस काउंटर संचालक के द्वारा भी पार्षद जी से हस्ताक्षर के लिए कहा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया। इससे साफ दिखाई दे रहा है कि लोगों को आवेदनों में पार्षद के इस रवैये से कितनी पीड़ा हो रही है और अपने ही वार्ड के नागरिकों को आवेदनों में हस्ताक्षर के लिए भटकना पड़ रहा है।

संदीप तिवारी ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि का नैतिक धर्म होता है कि वो जहाँ का जनप्रतिनिधि है वहाँ के नागरिकों की पीड़ा को समझे। लेकिन पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड में उल्टा ही हो रहा है। एक साईन के लिए जब लोगों को भटकना पड़ रहा है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अन्य कार्यों की क्या स्थिति होगी। संदीप तिवारी ने सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से 69 वार्डों में चाहे वह कांग्रेस, बीजेपी व निर्दलीय कोई भी दल के हों, उनके पार्षद कार्यालय संचालित हैं, केवल पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्र.42 छोड़कर। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वार्ड में जनता कैसे दर-दर भटकती रहती है।