सृजन नवाचारी गतिविधि (पी एल सी)समूह द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ऑन लाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन

कोरोना संक्रमण के विषम परिस्थितियों में बच्चें चूँकि, स्वतंत्रता दिवस मनाने शाला नहीं जा पा रहे हैं। इसलिए सृजन नवाचारी गतिविधि पी एल सी समूह द्वारा बच्चों की भवनाओं को ध्यान में रखते हए, तीन दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑन लाईन webex के माध्यम से किया गया।

सृजन नवाचारी गतिविधि (पी एल सी)समूह द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ऑन लाइन  प्रतियोगिताओं का आयोजन

जिसमे 50 से ज्यादा प्राथमिक एवम मिडिल स्कूल के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।चित्रकला, क्विज, तात्कालिक भाषण, स्वतंत्रता सेनानियों को जाने, और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता करवाई गई।इस आयोजन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, और विकासखंड शहरी स्त्रोत अधिकारी का सहयोग एवम मार्गदर्शन उल्लेखनीय रहा।


           सृजन नवाचारी गतिविधि पी एल सी समूह के सभी सदस्यों रीता मंडल, डॉ शिप्रा बेग, पूर्णेश डड़सेना, अनामिका पाण्डे, सुचिता साहू, अंकिता तिवारी, अनुपमा पाण्डे, सुनीता शर्मा, अब्दुल आसिफ खान, विक्रम त्यागी और महरन लाल कैवर्त्य ने इस ऑन लाइन प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रशसनीय कार्य किया है।इसमे प्रमुख तथ्य यह भी है कि, सभी प्रतिभागी बच्चों को ई- सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।