हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का 77 वर्ष की उम्र में निधन
पुणे(महाराष्ट्र)।फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता 77 वर्षीय विक्रम गोखले शनिवार को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांसे लीं।उनके निधन से पूरा फ़िल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गया है।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से वे बीमार थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनकी बेटी ने कहा,मेरे पिता विक्रम गोखले का आज दोपहर निधन हो गया है। मेरा परिवार इस मुश्किल की घड़ी में उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने उनके लिए प्रार्थना की। विक्रम गोखले का अंतिम संस्कार आज ही शाम पुणे में होगा।
विक्रम गोखले ने मराठी फ़िल्मों के साथ-साथ "अग्निपथ" (1990), 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) और 'भूल भूलैया' (2007) जैसी हिंदों फ़िल्मों में भी किरदार निभाया था। 2010 में विक्रम गोखले को मराठी फ़िल्म अनुमति में उनके किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया।