बिलासपुर के हजारों लोगों ने विधायक शैलेष पांडेय के बंगले का आखिर घेराव क्यों किया? पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर के हजारों लोगों ने विधायक शैलेष पांडेय के बंगले का आखिर घेराव क्यों किया? पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर(छत्तीसगढ़)।बिलासपुर में आज विधायक निवास के इर्दगिर्द काफी भीड़-भाड़ और गहमा गहमी का माहौल देख लग रहा था विधायक के विरोध में लोग लामबंद हो गए हैं और विधायक निवास का घेराव कर दिए हैं।हजारों की संख्या में भीड़ देख लोगों के लिए भी कौतूहल का विषय बन गया था।राह चलते लोग यह बातें करते सुने गए की जनता की अधिकारों के लिए जो विधायक खुद सड़क पर लड़ाई लड़ने पीछे नहीं रहता उस विधायक का विरोध भला कैसे हो सकता है।

दरअसल माजरा यह था कि वार्ड नंबर 21 गुरु घासीदास नगर के मिनी बस्ती जरहाभाठा क्षेत्र के रहवासी बड़ी संख्या में शुक्रवार को नगर विधायक शैलेष पांडेय से प्रधानमंत्री आवास योजना के हो रहे सर्वे के विरोध में ज्ञापन सौंपने पहुंचे हुए थे। उनका कहना था कि वे विगत 40 से 50 वर्षों से यहाँ निवासरत हैं। यहां विभिन्न समाजों के समुदायिक भवन, सर्व सुविधा युक्त मंगल भवन, शौचालय आदि की व्यवस्था है। इस कारण उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान नहीं चाहिए बल्कि उन्हें यथावत स्थिति में रहने दिया जाए या सरकार की योजना अनुसार पट्टा उपलब्ध कराया जाए।

नगर विधायक शैलेष पांडेय ने इस संबंध में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से फोन पर चर्चा की और हालात से अवगत कराया। नगर विधायक ने स्थानीय रहवासियों की मांग अनुसार राजीव आश्रय योजना के तहत पट्टा देने की मांग रखी। इस पर मंत्री शिव डहरिया ने मौखिक सहमति जताते हुए राजीव आश्रय योजना के तहत पट्टा उपलब्ध कराने की बात कही है। 

इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त को तत्काल प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि प्रभावित मिनी बस्ती के लोगों को स्थानांतरित ना कर राजीव आश्रय योजना के तहत पट्टा दिलाया जा सके। विधायक शैलेश पाण्डे के इस तरह के प्रयास और वह भी आम जनता के समक्ष त्वरित पहल से मिनी बस्ती के लोगों में काफी हर्ष व्याप्त था।