राहुल गांधी ने लिखा,ये 'मित्रकाल' के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा!

राहुल गांधी ने लिखा,ये 'मित्रकाल' के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा!

सूरत(गुजरात)।कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि के केस में आज गुजरात के सूरत की एक कोर्ट में याचिका दाखिल की।कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई के लिए 13 अप्रैल की तारीख तय की है।उस दिन राहुल गांधी को मानहानि केस में दोषी ठहराए जाने को लेकर सुनवाई होगी।

राहुल गांधी ने मानहानि केस में ख़ुद को दोषी ठहराए जाने और दो साल की सज़ा दिए जाने को लेकर चुनौती दी है।कोर्ट से बाहर आने के बाद राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया और लिखा कि "ये 'मित्रकाल' के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है।इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा!"

राहुल ने कथित तौर पर कहा था, 'कैसे सभी चोरों का सरनेम मोदी है?'

राहुल गांधी आज विमान से  सूरत पहुंचे। राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी साथ थीं। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उनकी आगवानी के लिए मौजूद थे। इनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत और कई दूसरे सीनियर कांग्रेस नेता शामिल रहे।

राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के मामले में स्टे देने की याचिका पर सुनवाई अब 13 अप्रैल को होगी।