तेलघानी नाका ओवरब्रिज के मरम्मत के मामले को लेकर लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से मिले रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय
रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने तेलघानी नाका ओवरब्रिज के मरम्मत को लेकर आज लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से निवेदन किया, जिस पर लोक निर्माण मंत्री ने सहमति प्रदान की ।
- विकास उपाध्याय के निवेदन पर लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी सहमति
- तेलघानी नाका का ओवरब्रिज शहर के मुख्य हिस्से से पश्चिम विधानसभा के रामनगर,स्टेशन के दूसरे द्वार,शुक्रवारी बाजार,पहाड़ी चौक,विकास नगर,खमतराई,शिवानन्द नगर,कोटा,अशोक नगर,जनता कॉलोनी,एकता नगर जाने के लिए होता हैं उपयोग
शहर के तेलघानी नाका का ओवरब्रिज लंबे समय से मरम्मत के आभाव से पूरा जर्जर हो चुका है, जल्द ही अगर इसका मरम्मत नही करवाया गया तो किसी बड़े घटना को आमंत्रण करना होगा, आज इसके कई हिस्सों में गड्ढे हो गए हैं और मालवाहक गाड़ियों के आवागमन के कारण ब्रिज जर्जर हो चुका हैं। इस ओवरब्रिज का उपयोग रायपुर पश्चिम के रामनगर,कोटा,शुक्रवारी बाज़ार,पहाड़ी चौक,पड़ाव,रेलवे स्टेशन के पिछले द्वार तक जाने एवं एकता नगर,जनता कॉलोनी,खमतराई,शिवानंद नगर,अशोक नगर समेत अन्य वार्ड की जनता प्रतिदिन हजारों की संख्या में करते हैं । मामले की गंभीरता को समझते हुये रायपुर पश्चिम के युवा विधायक विकास उपाध्याय ने लोक निर्माण मंत्री से मिलकर आज समस्या से अवगत करवाया एवं ओवरब्रिज की मरम्मत के लिये निवेदन किये , लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसके लिये स्वयं जाकर ब्रिज का निरीक्षण किया और मरम्मत का कार्य शीघ्र करवाने हेतु सहमति प्रदान की ।