चरामेति फाउंडेशन एवं नारायणी साहित्य अकादमी के तत्वाधान में दो दिव्यांग बालिकाओं को व्हीलचेयर प्रदान की गई

नन्हीं मुस्कान सेवा से जीने का हौसला दे रही है- चरामेति संस्थान

चरामेति फाउंडेशन एवं नारायणी साहित्य अकादमी  के तत्वाधान में दो दिव्यांग बालिकाओं को व्हीलचेयर प्रदान की गई

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री दुबे जी ने कहा कि "आप इन दिव्यांग बालिकाओं को व्हीलचेयर नहीं बल्कि जीने का हौसला प्रदान कर रहे हैं ।इसी तरह यदि समाज का हर वर्ग अपने आसपास जरूरत मंदों की सेवा को अग्रसर हो जाए तो देश का भविष्य निश्चित ही उज्जवल होगा ।"

 कार्यक्रम में उपस्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति के श्री नवीन मोदी ने कहा कि "हमें सेवा का अवसर मिला इससे हम अभिभूत हैं और आगे भी इस तरह का प्रयास करते रहेंगे ।"
 
श्री केयूर भूषण उद्यान(आम बगीचा)परिसर सुंदर नगर में व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पुर्ण हुआ है।जिसमे सुश्री गुंजन सेन उम्र 13 वर्ष,टिकरापारा निवासी, सुश्री ज्योति निषाद उम्र 18 वर्ष,गुढ़ियारी निवासी को व्हीलचेयर प्रदाय किया गया है । इस पुनीत कार्य में 1. श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर,टैगोर नगर व 2. श्री तिरुपति कंसल्टेंसी सर्विसेस,श्री दिलीप अग्रवाल जी,श्रीमती अनिता अग्रवाल जी का सहयोग  प्राप्त हुआ।

मुख्यातिथि के रूप में पं.सुदर नगर वार्ड के पार्षद श्री मृत्युंजय दूबे जी व नवीन मोदी जी,अनिता अग्रवाल जी,शशिष जैन जी,सुधीर शर्मा जी,आशीष जैन जी,नितिन जैन जी,रोशन बहादुर जी,अभिषेक साहू जी,सोहन निषाद जी,रितेश सिंह जी,गौरव दुबे जी,प्रेमप्रकाश साहू,गुंजन सेन व ज्योति निषाद के परिवारजन उपस्थित थे।