मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा के अनुरूप लोगों की मन का भरोसा और किसानों का भरोसा हम पर रहे, ऐसा काम कर दिखाऊँगा - अग्नि चंद्राकर

बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर की पदभार ग्रहण समारोह में दिग्गज विधायकों के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति बता रही थी कि सरकार ने बीज निगम में उसी के अनुरूप व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपी है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा के अनुरूप लोगों की मन का भरोसा और किसानों का भरोसा हम पर रहे, ऐसा काम कर दिखाऊँगा - अग्नि चंद्राकर

रायपुर। महासमुंद से तीन बार के विधायक रहे अग्नि चंद्राकर को सरकार ने पिछले दिनों छत्तीसगढ़ बीज निगम का अध्यक्ष बनाकर इसकी घोषणा की थी। जिसके पदभार ग्रहण समारोह का कार्यक्रम आज रखा गया था। दोपहर 1ः00 बजे शुरू हुए बीज निगम प्रांगण में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा इस बात को इंगित कर रहा था कि अग्नि चंद्राकर कांग्रेस के उन बड़े चेहरों में हैं, जो आज भी जमीनी पकड़ रखते हैं। उन्होंने इस समारोह में उपस्थित काफी संख्या में कांग्रेस के लोगों को मन से संबोधित करते हुए कहा, वे मूलरूप से एक किसान हैं और तीन-तीन बार विधायक रहने के बावजूद कृषि से कभी दूर नहीं रहे और जिस तरह से कृषि विभाग का रीढ़ कहा जाने वाला छ.ग. बीज निगम में उन्हें मुख्यमंत्री ने एक छोटे से कार्यकर्ता की हैसियत से जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है उसे वे बखूबी निभाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा, उनका उद्देश्य है कि लोगों की मन का भरोसा और किसानों का भरोसा बीज निगम के प्रति सरकार के सकारात्मक कार्य प्रणाली में सम्मिलित रहे, ऐसा काम करेंगे। बात-बात में उन्होंने यह भी चेतावनी दे डाली कि निगम में अब तक जो चल रहा था, वहाँ तक ठीक है। परन्तु अब सबको संभल जाना चाहिये। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अग्नि चंद्राकर के इस पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वर्चुअल जुड़कर नवनियुक्त बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर को अपनी शुभकामनाएँ दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में याद किया कि 1993 में वे अग्नि चंद्राकर के साथ विधायक के रूप में साथ काम किए और लगातार तीन बार उनके साथ विधायक रहे। उन्होंने कहा, तब भी वे विधानसभा में किसान और मजदूरों की आवाज को उठाया करते थे। इस तरह से अग्नि चंद्राकर का एक कृषि से जुड़ा लंबा अनुभव रहा है जिसका बीज निगम के अध्यक्ष के रूप में उनके अध्यक्ष बनने से निश्चित रूप से इसका फायदा किसानों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारी खेती-किसानी से संबंध रखते हैं और एक नया टीम बना है जिसका फायदा कृषि विभाग को मिलेगा। इस बीच कृषि मंत्री रविन्द्र चैबे ने भी वर्चुअल संबोधन कर अग्नि चंद्राकर एवं अन्य सदस्यों को बधाई दी।

अग्नि चंद्राकर के आज इस पदभार ग्रहण समारोह को देखते हुए लग रहा था कि बीज निगम में एक सधे हुए व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया गया है। बीज निगम प्रांगण जहाँ खचाखच भरा हुआ था, वहीं बहार 01 कि.मी. तक गाड़ियों की पार्किंग देख लग रहा था कि मानो पूरा महासमुंद जिला उमड़ आया हो। कांग्रेसियों के बीच अग्नि चंद्राकर के नियुक्ति को लेकर जबरदस्त उत्साह था। अनुशासन प्रिय सौम्य स्वभाव के निर्विवाद व्यक्ति के रूप में जाने जाने वाले अग्नि चंद्राकर कई दशकों तक लोगों के बीच कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किए हैं। आज भी कांग्रेस नेताओं की बात होती है तो एक बड़े चेहरे के रूप में अग्नि चंद्राकर को देखा जाता है। उनके बीज निगम में यह जिम्मेदारी संभालने से यह तो तय है कि इसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा। पदभार ग्रहण समारोह में जहाँ कई दिग्गज विधायकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की तो कांग्रेस संगठन के तमाम बड़े पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी, विधायक धनेन्द्र साहू, देवेन्द्र बहादुर सिंह, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, कृषक कल्याण परिषद् के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, विधायक विनोद चंद्राकर, महेन्द्र चंद्राकर, संदीप साहू, उषा पटेल, रश्मि चंद्राकर, धीरज सरफराज, अमरजीत चांवला, हर्षित चंद्राकर, नारायण नामदेव, मनोज कांत साहू, दाऊलाल चंद्राकर, प्रकाश सागरकर, डाॅ. के.के. जैन, हीरा बंजारे, मदन भारती, कृष्णा चंद्राकर, राजेन्द्र चंद्राकर सहित आधा दर्जन विधायक एवं सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।